44 लोग गोली लगने से हुए घायल, 13 की मौत, 200 से ज्यादा घायल







नई दिल्ली : हिंसा की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। अब तक लगभग 200 लोग इस घटना की वजह से घायल हुए हैं। अकेले जीटीबी अस्पताल में 150 लोग भर्ती हैं, जिसमें से 44 गन शॉट के मरीज हैं। वहीं मंगलवार को अस्पताल में 69 मरीज आए।

इस घटना की वजह से सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को इलाज के लिए लाया गया था, जिसमें से दो गन शॉट इंजरी के शिकार थे। एलएनजेपी में ये दोनों मरीज अभी भी एडमिट हैं, बाकी को माइनर इंजरी की वजह से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस घटना में घायल हुए 10 पुलिसकर्मी मैक्स पटपड़गंज में एडमिट किया गया है, जिसमें से सात को छुट्टी मिल गई है। जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अब तक कुल 150 मरीज आ चुके हैं, जिसमें से अधिकर गन शॉट के मरीज हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 44 मरीज की इंजरी गन शॉट की वजह से देखी जा रही है। 23 सोमवार के और 21 मंगलवार को आए हैं। डायरेक्टर ने कहा कि मौत का आंकड़ा बढ़ गया है, सोमवार को इस घटना की वजह से 5 लोगों की मौत हुई थी, जो ब्रॉड डेड लाए गए थे, बाकी छह लोगों की मौत मंगलवार को हुई है। वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर घायल गन शॉट की वजह से हुए हैं, इस वजह से मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
मंगलवार को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगाइयों ने कई दुकानों को आग लगा दी

 







 


Popular posts
वाराणसी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की वाराणसी इकाई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया। चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला राशिद अहमद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था।
Image
मेरठ बवाल: 12 मुकदमे, 125 चिन्हित, 11 गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में लगवाए वांछित दंगाइयों के पोस्टर
Image
प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से सटी न्यू राजधानी एनक्लेव में रहने वाले लोग सर्विस लाइन में हो रहे सीवर ओवरफ्लो से परेशान
मायावती की योगी सरकार से मांग, उपद्रव में पकड़े गए निर्दोष लोगों को छोड़े
Image